logo

एस.एस.बी. द्वारा स्कूली बच्चों को साइबर सुरक्षा एवं ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए किया गया प्रोत्साहित आज 43वी वा

एस.एस.बी. द्वारा स्कूली बच्चों को साइबर सुरक्षा एवं ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए किया गया प्रोत्साहित
आज 43वी वाहिनी के सीमा चौकी बजहा के कार्यक्षेत्र के शहीदे आजम भगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विधालय में जागरूकता अभियान के तहत वाहिनी द्वारा स्कूली बच्चों को साइबर सुरक्षा एवं ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया गया I जानकारी देते हुए श्री शक्ति सिंह, कमांडिंग अधिकारी ने बताया कि एस.एस.बी भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा के साथ साथ सीमाई क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक करने का भी कार्य करती आ रही है I आधुनिकता के इस दौर में हम सभी को साइबर ठगी से बचने हेतु सावधानियां बरतनी चाहिए I इसी क्रम में 43वी वाहिनी के श्री एन . हाओकीप , सहायक कमान्डेंट, सहायक उप निरीक्षक अजीत कुमार भारती , मुख्य आरक्षी (संचार ) विकाश कुमार के द्वारा विधालय के छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा के लिए अपने पासवर्ड को मजबूत और यूनिक बनाने, वेबसाइट, संदेश और ईमेलों की पहचान करने, लिंक्स के विश्वसनीयता की जांच करने, साइबर हेल्पलाइन टोल फ्री न. तथा वेबसाइट के बारे में अवगत कराया गया I साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं को डिजिटल भुगतान के प्रति भी प्रोत्साहित किया गया I इस जागरूकता अभियान में विद्यालय की ओर से श्री तेगबहादुर चौधरी, प्रधानाध्यापक, श्री सर्वज्ञ कुमार, मो. कशिब , मो. अफजर जमाल , श्री जयकरन आदि अध्यापकगण भी उपस्थित रहे I

1
4097 views
  
1 shares